Dehradun: जौलीग्रांट में इंडिगो कर्मी ने जहर खाकर दी जान, चोरपुलिया में पेड़ के नीचे चबूतरे के पास मिला शव
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यरत एक इंडिगो कर्मी ने चोरपुलिया (जौलीग्रांट) में जहर खाकर खुदकुशी की। चोरपुलिया में एक पेड़ के पास स्थित चबूतरे में शव मिला। आज सुबह बाजार खुला तो एक दुकानदार ने चबूतरे के पास शव के पड़े होने की सूचना सभासद को दी। जिसके बाद सभासद ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव के पास सल्फास का एक पैकेट, फसलों पर छिड़कने वाला कीटनाशक का पैकेट और मृतक का बैग मिला है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मृतक की पहचान हरसिमरन (27), निवासी झबरवाला, डोईवाला के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। सुबह बाजार खुलने पर एक दुकानदार ने सभासद राजेश भट्ट को फोन करके घटना की सूचना दी। पुलिस की सूचना के बाद काफी संख्या में मृतक के परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक अविवाहित था।