Cruise Drug Case: आज 11 बजे अनन्या की एनसीबी दफ्तर में पेशी, फिर होगी पूछताछ…
ड्रग्स केस में स्टारकिड आर्यन खान लम्बे समय से गिरफ़्तारी में है, और कोर्ट लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज कर रहा है, जिसके बाद ये साफ हो गया कि अभी आर्यन को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। एनसीबी इस पूरे मामले की पेंचीदगी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। वहीँ, ड्रग्स केस में कल अभिनेत्री अनन्या पांडे का भी नाम सामने आया था..कल अभिनेत्री को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, एनसीबी के दफ्तर में करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ चली । अनन्या से सवाल-जवाब करने के लिए एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े मौजूद थे। आपको बता दें की अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त रही हैं।इसलिए मामले की तेह तक पहुँचने के लिए उनके बयान भी ज़रूरी है। अनन्या से शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ होनी है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर एनसीबी ने कल गुरुवार को छापा मारा … यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई। ऐसे में एनसीबी मामले को बारीकी से टटोल रहा है…