Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशस्पेशल

न्यू ईयर के लिए ऋषिकेश में जुटने लगी भीड़, नए साल में एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के जुटने की संभावना

ऋषिकेश एक ऐसा ही शहर है, जहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के एडवेंचर्स है। यहां राफ्टिंग, बंजी जंपिंग के साथ जंगल के बीच कैंपिंग करने का लुत्फ उठाया जा सकता है। यही वजह है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटक ऋषिकेश की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। इस बार यहां नए साल के जश्न के मौके पर एक लाख से ज्यादा पर्यटकों के जुटने की संभावना है। तपोवन, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम समेत तमाम जगहों पर होटल और रिजॉर्ट में एडवांस में बुकिंग फुल हो चुकी है। कोने-कोने से पर्यटक ऋषिकेश जुटने लगे हैं। बता दें कि ऋषिकेश आने वाले पर्यटक का भी कहना है कि उन्हें योगनगरी आकर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। शहर की प्राकृतिक सुंदरता उनका दिल छू लेती है। यही कारण है कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल और रिजॉर्ट संचालकों ने भी आकर्षक ऑफर रखे हैं। ऐसे में होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है और अब भी लोगों की इंक्वायरी आ रही है। इसी बीच पर्यटकों को कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। न्यू ईयर से पहले ऋषिकेश में सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है। पर्यटन कारोबार में तेजी आने से शहर के कारोबारी उत्साहित हैं। इससे पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *