थम नहीं रहीं कोरोना की रफ्तार, नए साल के जश्न के बाद सामने आये 22 हजार नए मामले
भारत में कोरोन ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में देश में रिकवरी से ढाई गुना ज्यादा केस मिले हैं। भारत में ओमीक्रॉन भी तेजी से फ़ैल रहा हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में ओमीक्रॉन के 431 मामले सामने आ चुकें हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 454 और दिल्ली में 351 मामले सामने आये है। इस दौरान ओमीक्रॉन से 488 मरीज, स्वस्थ भी हुए हैं। दूसरी ओर कोविड के मामलो में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटो में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी हैं। पूरे देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आये है, वहीं संक्रमित लोगो में से 8000 लोग ठीक हुए है। जबकि 406 लोगो की मौत भी हो चुकी हैं । उसी के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,781 तक पहुंच गई है और रिकवरी रेट 98.32% है। बिहार में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। बिहार में कोरोना के कुल 158 नए केस सामने आये है। वहीं बिहार सरकार ने इस हालत को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और कोरोना की जाँच की रफ्तार भी बढ़ा दी है। पॉजिटिव होने पर क्वारंटीन रहने के निर्देश जारी किये जा चुकें हैं।