Monday, February 17, 2025
उत्तराखंडराज्यहरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के दीक्षा समारोह में किया प्रतिभाग

उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जगद्गुरू आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य सन्तों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये पूज्य सन्तों का आशीर्वाद बहुत जरूरी है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा। आपको बता दें कि जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शॉल ओढ़ाकर, विशाल माला, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *