Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

गुजरात, हिमाचल में मतगणना जारी, हिमाचल में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे, गुजरात में भाजपा 153 सीट पर आगे, जानिए अपडेट

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। इसके अलावा 5 राज्यों में कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों पर भी देशभर की नजरें हैं। इनमें यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट सबसे अहम है। इसके अलावा यूपी की ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में भी एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा की सभी 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। यहां 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले गए थे। सूबे में पिछले करीब 3 दशकों से लगातार बीजेपी सत्ता में है। राज्य में परंपरागत तौर पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में होता आया है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है।

ताजा अपडेट

रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। अगर रुझान की तरह नतीजे भी आए तो बीजेपी सूबे में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रेकॉर्ड तो तोड़ेगी ही, 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में कांग्रेस के 149 सीट जीतने के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। फिलहाल, बीजेपी 156, कांग्रेस 16 और आम आदमी पार्टी 6 और अन्य 4 सीट पर आगे हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कुल 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी। यहां भी बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। हिमाचल में पिछले कई चुनावों से सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। हर 5 साल पर बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में आती-जाती रहती हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह परंपरा कायम रहेगी। दूसरी तरफ, बीजेपी का दावा है कि इस बार बीजेपी सरकार रिटर्न से ये परंपरा टूटेगी।

ताजा अपडेट

हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस बहुमत हासिल कर चुकी है
कांग्रेस को 40 सीटों पर बढ़त
बीजेपी 1 सीट जीत चुकी है, 25 अन्य सीटों पर बढ़त
3 सीटों पर निर्दलीय आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *