CORONA UPDATE: उत्तराखंड में एक दिन में सर्वाधिक 2757 मामले
-आकांक्षा थापा
कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक डरावना रूप ले चुकी है… उत्तराखंड में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में राजधानी देहरादून में हाल सबसे ज्यादा बुरे हैं। यहां हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आपको बता दें की कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घटने लगा है।
वहीँ अब तक देहरादून में कुल 42902 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और वर्त्तमान में जिले में 8051 एक्टिव केस हैं। गंभीर हालात हैं, मरीजों के लिए अस्पतालों मे जगह नहीं है, बेड, ऑक्सीजन को तरस रहे हैं लोग। कोरोना मरीजों की मौत के मामले में भी देहरादून जिला टॉप पर है। यहां अब तक 1098 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण रोकथाम के लिए यहां 47 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।