Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीयअल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिल्लीदेहरादूननैनीतालपंजाबपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरबिहारराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

Corona से बचाएगी ये एंटी वायरस T Shirt – IIT Delhi ने बनाया ख़ास कपडा 

भारत भी गजब का देश है …. यहाँ के युवा भी प्रतिभाशाली और खोजी दिमाग रखते हैं। एक तरफ कोरोना की मेडिसिन खोजी जा रही है वो वहीँ दिल्ली के कुछ स्टूडेंट्स ने एक ऐसी टी शर्ट बनायीं है जिसको अगर आपने पहना तो कोरोना वायरस आसपास भी नहीं फटकेगा …. इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश-दुनिया में हर तरीके से जंग जारी है। कोरोना वायरस के लिए जहां वैक्सीन बनाने पर ट्रायल किया जा रहा  है, तो वहीं पर इससे बचाव के लिए भी कई खोज सामने आ रही है अब इसी कड़ी में नामा जुड़ गया है आइआइटी दिल्ली का ,

यहाँ  की दो स्टार्टअप कंपनियों ने एक एंटी वायरल किट जारी की है। इसमें एक टी-शर्ट, सैनिटाइजर, मास्क और लोशन है। आइआइटी का दावा है कि यह टी-शर्ट बेहद खास है, जिसके संपर्क में आते ही वायरस निष्क्रिय हो जाएगा। आपको हो सकता है पहले यकीन न हो लेकिन ये खबर दिल्ली के इसी प्रतिष्ठित संस्थान से आयी है .

इस बारे में आइआइटी के प्रो. विपिन कुमार ने बताया कि वायरस रोधी कपड़ा बनाने को लेकर कई माह से शोध चल रहा था। इसके बाद यह कपड़ा तैयार किया गया है। इसके लिए कई तरह के रसायनों की कोटिंग की गई है। इन रसायनों की वजह से ही कोई भी वायरस कपड़े के संपर्क में आते ही निष्क्रिय हो जाएगा। आइआइटी के प्रो. विपिन कुमार के मुताबिक, इसकी एक खास बात यह है कि इन रसायनों का शरीर पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कपड़े को 30 बार तक धोकर प्रयोग किया जा सकेगा।

इस बीच यह कपड़ा 95 फीसद तक वायरस रोधी रहेगा। किट में अभी स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज में टी-शर्ट उपलब्ध है। मांग आने पर महिलाओं व बच्चों के लिए भी वायरस रोधी कपड़े विभिन्न डिजाइन में तैयार करने की योजना है।

उधर, आइआइटी निदेशक प्रो. वी राम गोपाल राव ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान आइआइटी दिल्ली तकनीक के माध्यम से विभिन्न लोगों के लिए नौकरी के अवसर मुहैया करके देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहा है।

इस वक्त देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है। हमारे देश में जहां कोरोना के मामले 50 लाख को भी पार कर गए हैं, वहीँ इससे जान गंवाने वाले की संख्या तकरीबन एक लाख को पार कर गई है।ऐसे में कोई भी उम्मीद सामने आती है तो उसकी और देश बड़े भरोसे से देखता है अब देखना है इस कोरोना फ्री कपडे का जनता के बीच से क्या नतीजा सामने  आने वाला है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *