कोरोना केस : उत्तराखंड को मिली कोरोना से राहत, 24 घंटे में आये सिर्फ 3 मामले
कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल कुछ राहत देखने को मिल रही हैं… उत्तराखंड की बात करें तो अब तक 3,42,606 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। वहीं 342 मरीज अभी भी अस्पताल में बीमारी से झूझ रहे हैं। वहीँ 342606 में से 328844 ठीक हो चुके हैं। अफसोस की बात है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस से 7371 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है की लम्बे समय से राज्य में कोरोना की रफ्तार थम गयी है… पिछले कई दिनों में कोरोना के बहुत ही कम मामलें सामने आये हैं। बहुत समय बाद जनता में अब कुछ राहत देखने को मिली हैं, हालाँकि उत्तराखंड में अभी भी कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड मे अब तक 03 नए केस सामने आये हैं वहीं 06 ठीक हुऐ हैं… राहत की बात ये है कि अब तक एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। जहाँ पहले सभी लोग कोरोना को लेकर डरे हुए रहते थे अब उनमे एक नयी उम्मीद देखने को मिली हैं… वहीं बहुत समय बाद सड़को पर भी चहल-पहल देखने को मिली हैं परिणामस्वरूप संक्रमण का संचरण धीमा होता देखने को मिला है।