Friday, September 13, 2024
उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में जैन मंदिर पहुँचे सीएम धामी… ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  शनिवार को हरिद्वार में जैन मंदिर पहुँचे। सीएम धामी ने जैन मंदिर में आचार्य विश्वरत्न महाराज से मुलाकात की है साथ ही उन्होंने जैनाचार्य, राष्ट्रसंत विश्वरत्न सागर सूर्य महाराज का आशीर्वाद भी लिया और राज्य की प्रगति एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम धामी यहां दूसरे साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम धामी ने अपने ट्वीटर के जरिये बताया है कि मुनि जी ने कल ही अपना मौन व्रत पूर्ण किया, जो एक कठिन साधना है।

आपको बता दें कि धार्मिक नगरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेसीयों खासकर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति सिर्फ तुष्टीकरण की रही है।  वह हमेशा तुष्टीकरण करती आई है।  कांग्रेस के बरक्स बीजेपी की नीतियों को रखते हुए धामी ने कहा कि बीजेपी ने सबका ध्यान रखा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्वा में देश और उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास से देश विकाश कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *