Sunday, April 28, 2024
अंतरराष्ट्रीय

काली कमाई से शिव मंदिर का निर्माण! गुप्ता ब्रदर्स सहारनपुर में बना रहे है अक्षरधाम की तर्ज पर शिवधाम

गुप्ता ब्रदर्स, एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन गुप्ता ब्रदर्श की इस पहचान में, उनकी दोलत में और शोहरत में ईमानदारी के लिये कोई जगह नहीं है। भारत से निकलकर गुप्ता ब्रदर्स ने सात समंदर पार जो साम्राज्य खड़ा किया है वो साम्राज्य बेईमानी की बुनियाद पर खड़ा है। और इसी काले साम्राज्य के चलते आज गुप्ता ब्रदर्स सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन में करोड़ों की हेराफेरी के आरोप में अतुल और राजेश गुप्ता को बीते दिन यूएई में गिरफ्तार किया गया है। अपने काले कारनामों के चलते गुप्ता ब्रदर्स ने केवल विदेशों में बल्कि भारत में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। फिर चाहे औली में 200 करोड़ की बेटे की शादी हो, या फिर हरिद्वार कुंभ के दौरान जिला प्रशासन को खुली चुनौती, कॉन्ट्रोवर्सी उनके साथ चलती है। गुप्ता ब्रदर्स का ऐसा ही एक कारनाम सहारनपुर में चल रहा है। जहां गुप्ता ब्रदर्स 300 करोड़ की लागत से अक्षरधाम की तर्ज पर शिवधाम बना रहे हैं। इस मंदिर का काम 2014 से चल रहा है। सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता बंधुओं की भगवान शिव में अगाद आस्था है। 14 जुलाई, 2014 को उन्होंने शिव मंदिर बनाने का फैसला लिया। इस मंदिर का निर्माण शुरू हुए करीब 8 साल हो चुके हैं। मंदिर में एक-एक पत्थर बारीकी से तराश कर लगाया जा रहा है। जो पत्थर लग रहे हैं, सभी राजस्थान से मंगाए जा रहे हैं। सहारनपुर के बाबा लालदास बाड़ा परिसर की 8 एकड़ जमीन पर बनने वाले शिवधाम मंदिर को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसके गर्भ गृह में शिव पंचायतन, नवग्रह और हनुमान जी के मंदिर होंगे। एम्फी थिएटर और पुजारियों के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं। मंदिर में भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु, मां गौरी, गणेश जी, सूर्य, हनुमान की मूर्तियों के साथ नवग्रह का मंदिर भी बनाया जा रहा है। इधर गुप्ता ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद शिवधाम का काम भी प्रभावित होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर गुप्ता ब्रदर्स लम्बे समय तक अंदर रहे तो सहारनपुर में बन रहे शिवधाम पर भी संकट आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *