Friday, October 11, 2024
राजनीतिराष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव 2022 : दिल्ली में आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, सोनिया गाँधी लेंगी अंतिम फैसला

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी का फैसला हाई कमान करेगी। इसी को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेगी। सूत्रों के मुताबित मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में देर श्याम को चुनाव अभियान समिति की एक बैठक हुई थी। जहां उत्तराखंड के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान इसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त किए गए आवेदनों पर चर्चा की गयी। जिसके बाद यह फैसला किया गया कि सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेज दिया जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने भी कहा कि मंगलवार सभी संगठनों से चर्चा की गई। जिस दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बेहतर उम्मीदवारों को उतारे जाने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बुधवार को उत्तराखंड चुनाव को लेकर पूरी कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि अगले दो दिन दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कमेटी की बैठक में चुनावी दावेदारों पर चर्चा की जाएगी। आवेदनों पर अंतिम रूप देने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी को रिपोर्ट भेजी जायेगी। जिसके बाद अंतिम फैसला वही लेंगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बार केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही नहीं बल्कि, उम्मीदवार की विश्वसनीयता को भी परखा जा रहा है। हालाकिं कांग्रेस पार्टी के जीते हुए उम्मीदवार अन्य दलों में शामिल भी हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार प्रत्येक सीट पर अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी को दिल्ली भेजे जाने वाले आवेदनों में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *