Wednesday, October 16, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

आज से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू, दूधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए हुई रवाना

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे दूधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए निकली। हरकी पैड़ी में दुग्धाभिषेक के बाद वहां से ज्वालापुर निकलेगी यात्रा। ज्वालापुर में यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद भेल में जनसभा होगी और फिर बहादराबाद के लिए रवाना होगी। बहादराबाद में जनसभा के बाद यात्रा रुड़की के लिए रवाना होगी। वहीँ, रविवार को यात्रा देहात विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी। सोमवार को यात्रा फेरूपुर से कनखल में आएगी और यहां जनसभा होगी। आपको बता दें, इससे पहले यात्रा की सफलता के लिए शुक्रवार को गंगा पूजन भी किया गया था…. प्रदेश स्तरीय नेताओं ने मायापुर में 100 लोगों को सदस्यता, बैठक और गंगा पूजन किया…

जहां प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और सह प्रभारी दीपिका पांडे समेत कई नेताओं शामिल थे ….परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी समेत कई कांग्रेसी शुक्रवार को हरिद्वार पहुंच गए थे। इसकी जानकारी महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत कई स्थानीय नेताओं को जानकारी नहीं दी गई थी ….जानकारी अचानक मिलने पर जल्दी-जल्दी में कांग्रेसी हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि उनको हरकी पैड़ी से गंगा पूजन की जानकारी प्राप्त हुई थी और उन्हें सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम और बैठक की जानकारी तो मिली ही नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *