Monday, December 9, 2024
उत्तराखंडचुनाव

कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका, हरीश रावत बोले मुझे इनपुट मिला है

देहरादून- उत्तराखण्ड में कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखण्ड में यह नई बात नहीं है कि ईवीएम बदलने की घटना को अंजाम दिया जाए। कहा कि उन्हें इस बात के इनपुट भी मिले हैं। हरीश रावत ने पोस्टल बैलट पर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता पोस्टल बैलट को फाड़ने की भी आशंका है जता रहे हैं। यही नहीं, उनका कहना है कि पोस्टल बैलट को बदला भी जा सकता है। हरीश रावत कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपा डरी हुई है और इस तरह की सूचना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है, क्योंकि भाजपा सरकार में कुछ भी मुमकिन है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। हरीश रावत ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि अलीगढ़ में ताले बनवाए जा रहे हैं, जिनको स्ट्रॉन्ग रूम में लगवाया जा रहा है। इनकी पहचान आसानी से हो सकती है, क्योंकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा जिस स्थिति में है, उससे यह कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है या ईवीएम को बदला भी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *