उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- आज जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची
उत्तराखंड कांग्रेस आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तक चली बैठक में कांग्रेस ने 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। जबकि 15 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस में अब भी पेंच फंसा हुआ है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो पाई। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को पार्टी की ओर से सूची जारी की जा सकती है।