डाक मतपत्र से मतदान कर पाएंगे पत्रकार
विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने पत्रकारों को बड़ी सहूलियत दी है। दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे पत्रकार अधिकांश चुनाव के दिन कवरेज करते हैं। जिसके चलते वे अपनी विधानसभा में वोट नहीं दे पाते। पिछले कई सालों से लगातार पत्रकारों की निर्वाचन आयोग से मांग रहती थी कि पत्रकारों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी जाए। लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि पत्रकार डाक मतपत्र के जरिए अपना वोट दे पाएंगे। देहरादून के जिला सूचना अधिकारी की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पत्रकारों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। जो भी प्रेस प्रतिनिधि डाक मतपत्र का प्रयोग करना चाहता है। वह डाक मतपत्र प्रारूप 12 (घ) जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। 24 जनवरी दोपहर 2 बजे तक मतदान कर मतपत्र को जिला सूचना कार्यालय में जमा कर सकता है। जिसके बाद मतपत्रों को संकलित कर मतपत्रों को संबंधित रिटेनिंग ऑफिसर को भेजा जाएगा।