उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- बीजेपी में डोईवाला और कोटद्वार समेत 11 सीटों पर मंथन जारी, आज हो सकती है सूची जारी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी है। इनसबके बीच बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि 11 सीटों पर उम्मीदवारों पर मंथन जारी है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी आज प्रत्याशियों की दूसरी सूची को जारी कर सकती है। भाजपा की 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी की शुक्रवार को दूसरी सूची आने का इंतजार होता रहा। लेकिन शेष बच गए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाई। भाजपा को हॉट सीट डोईवाला और कोटद्वार समेत 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करनी है। इन सभी सीटों पर भाजपा नाम फाइनल नहीं कर पाई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बाकी रह गए नामों पर केंद्रीय नेतृत्व का मंथन जारी है।