कम्युनल लोगों के लिये आप में कोई जगह नहीं, राजनीतिक अनुवभव नहीं ईमानदारी चाहिए-कोठियाल
आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम चेहरा घोषित होने के बाद आज कर्नल अजय कोठियाल ने 2022 चुनाव का विजन मीडिया के सामने रखा। कर्नल कोठियाल ने कहा कि वे पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इसके लिये पार्टी हर सीट में योग्य उम्मीदवारों को चयन करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को राजनीतिक अनुभव की आवश्यकता नहीं है। वे ईमानदार हों, कम्युनल न हों, जनता की सेवा उनका लक्ष्य हो। ऐसे सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है। पार्टी ऐसे ही योग्य उम्मीदवारों को टिकट देगी। साथ ही कर्नल कोठियाल ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड को हिन्दूओं की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्टी द्वारा सीएम चेहरा घाषित किये जाने के बाद बीजेपी-कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाज का भी कर्नल कोठियाल ने जवाब दिया है।