Friday, September 20, 2024
उत्तराखंड

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की प्रदेशवासियों से अपील, वैक्सीनेशन के साथ कोविड गाइडलाइंस का करें पालन

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है…आपको बता दें कि कोविड के नए वेरियंट के चलते पूरी दुनिया चिंता में है इसके मद्देनजर सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करें…यही नही कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं…

 

मुख्यमंत्री धामी ने आम जनता से ये भी अपील की है कि जिन लोगों ने अभी कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगाया है, समय मिलते ही अपना टीकाकरण करा लें…साथ ही मास्क का उपयोग  करने के साथ एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें….मुख्यमंत्री श्री धामी ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने और अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *