सीएम धामी ने देघाट में विशाल जनसभा को किया संबोधित, कई योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री धामी ने देवी मंदिर देघाट के सौंदर्यीकरण, जाख से भगेतिया तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण, आर्य इण्टर कॉलेज देघाट में खेल मैदान की चहार दीवारी व गेट का निर्माण कराए जाने की घोषणा करते हुए क्षेत्र की जनता को राहत दी।
इसके अलावा अपनी घोषणा में सीएम धामी ने मानिला मुख्य मार्ग से बजों मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण किए जाने, जगतुकखाल-नकतुरा बुंगीधार मोटर मार्ग का सुधारीकरण किए जाने, ग्राम सभा जाख से भगेतिया मे स्वर्गाश्रम का सौंदर्यीकरण किए जाने की घोषणा की गई।
राजकीय सा. स्वास्थ्य केन्द्र देघाट व देवायल में होम्योपैथी डिस्पेंसरी के निर्माण, ताबाडोन कैहड़गांव, परथौला सिंचाई लिफ्ट योजना निर्माण, गुजरूकोट हरूहीत मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने एवं स्याल्दे बाजार में कार पार्किंग का निर्माण किए जाने की घोषणा भी सीएम धामी ने की ।मुख्यमंत्री धामी की इस जनसभा में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग जुटे ।