उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त इलाकों का सीएम धामी ने किया दौरा, आपदा से प्रभावित मांडो गांव के विस्थापन को दी हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने मांडो गांव में दो दिन पहले बादल फटने से मची तबाही का निरीक्षण किया। सीएम के साथ उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने भी मौका मुआयना किया। इस दौरान सीएम को स्थानीय लोगों ने अपने परेशानियों से अवगत कराया। सीएम ने ग्रामीणों की मांग पर मांडो गांव के विस्थापन को हरी झंडी दे दी।
सीएम ने जिलाधिकारी को आदेश दिये हैं कि मांडो गांव के लोगों को जल्द से जल्द विस्थापित किया जाए। इस बीच सीएम धामी मांडो गांव में बादल फटने मची तबाही में मारे गये ग्रामीणों के परिजनों से भी मिले।
सीएम ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है साथ ही उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार परिजनों को हर संभव मदद करेगी।
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने से भयंकर तबाही मची थी जिसमें कई गांव वालों की जानें चली गई…