मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्व. जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका के अंतिम दर्शन में शामिल हुए। सीएम धामी सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दिल्ली में पहुँचें ….. सीएम धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के आवास पर उन्हें और उनकी पत्नी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित स्व. जनरल बिपिन रावत के आवास पर उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत के निधन को देश और उत्तराखण्ड के लिए क्षति बताया है। सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनरल बिपिन रावत के आवास में शोक जताते हुए एक प्रतिलिपि पर लिखा कि उनके निधन से सभी को गहरा दुःख हुआ है, सैनिक पुत्र होने के नाते जनरल बिपिन रावत हमेशा मेरा मार्ग दर्शन करते रहते थे। उनकी सादगी, हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। कभी लगता नहीं था कि किसी जनरल से मिल रहे हैं। जब पहली बार मुख्य सेवक बनने के बाद जनरल से मिले तो मेरे पिताजी की रेजीमेंट (महार रेजिमेंट) सागर जाने का कार्यक्रम उन्होंने बनाया हुआ था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।