मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खोल दिया खजाना , कई विधानसभा क्षेत्रों में तेज होंगे विकास कार्य
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि जारी की है।
एक नजर मे देखिये क्या क्या होगा और कहा कहा होगा बजट खर्च —–
पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम मोरगढ़ से ग्राम कफलटंडा मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य की स्वीकृति
इस सड़क के लिए प्रथम चरण में 22.24 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति दी गई है।
जिला उधमसिंह नगर के तहत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में दूसरे चरण के एक और टीएसपी के तहत द्वितीय चरण के दो कार्यों के लिए 142.08 लाख की स्वीकृतियां दी गई
कालापुल से झुनकईया तक मार्ग के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति दी