Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशपर्व और त्योहारराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : सीएम धामी ने योग नगरी में हजारों साधकों के साथ किया योग

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम धामी सपरिवार योग नगरी ऋषिकेश में नजर आये। कोरोना काल के दो साल बाद आज योग नगरी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े स्तर पर मनाया गया। जहां मंगलवार पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने परमार्थ निकेतन आश्रम में हजारों साधकों के साथ योग किया। सीएम धामी के स्वागत के लिए आश्रम में ऋषिकुमारों ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया गया।

ऋषिकेश ने योगनगरी के रूप में देश-विदेश में ख्याती प्राप्त की है। यहां विश्वभर से लोग योग, अध्यात्म और ध्यान का ज्ञान ग्रहण करने आते हैं। ऐसी को लेकर सीएम धामी के साथ बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रतिभाग किया। ऋषिकेश में 200 से अधिक शिविर आयोजित किये गए हैं जिसमे 25 हजार लोगों ने उत्साहपूर्व  प्रतिभाग किया। बता दें कि ऋषिकेश में योग को लेकर लोगों में इतना जुनून है कि हर घर से एक व्यक्ति योग करता हुआ नजर आएगा। इतना ही नहीं योग को लेकर 5 वर्ष से 70 वर्ष के बुजुर्ग भी योग क्रियाओं के साथ प्रतिभाग करतें हैं। ऋषिकेश में 450 से योग प्रशिक्षण केंद्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *