Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनराज्यस्पेशल

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, STF ने दबोचा 10 हज़ार रुपए का इनामी बदमाश

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता। STF ने दबोचा 10 हज़ार रुपए का इनामी बदमाश। आरोपी दानिश सैफी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे जीहां उत्तराखंड एसटीएफ को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दअरसल पिछले लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दानिश सैफी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 15-8-21 को एक महिला प्रवीना ने हरिद्वार द्वारा थाना गंगनहर में सूचना दी थी कि चार व्यक्तियों ने उनके बेटे को जबरन बंधक बनाकर, उसके साथ मारपीट की साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। महिला की तहरीर पर थाना गंगनहर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया धारा 323, 504,506, 342 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया। वहीं विवेचना के बाद पुलिस ने इस मामले में अभियुक्तों के विरूद्ध अपहरण की धारा में बढ़ोतरी की थी। वहीं इस मुकदमे में नामजद चारों अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को हरिद्वार पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन चौथा आरोपी दानिश सैफी पिछले साल से लगातार फरार चल रहा था, जिस को पकड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा काफी प्रयास किए गए, लेकिन पकडे नहीं जाने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने ₹10000 की इनाम की भी घोषणा की थी। वहीं देर रात एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा फरार अभियुक्त दानिश सैफी पुत्र अफजाल निवासी सरकड़ी ताहरपुर, थाना गंगनहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में

  1. देवेंद्र भारती
  2. देवेंद्र मंमगाई
  3. प्रमोद पवार
  4. दीपक चंदोला
  5. सुधीर केसला
  6. कादर खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *