मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उत्तराखंड में बीते गुरुवार से भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई। नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को घर से अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया के जरिये लिखा है “प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में मैंने आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी और बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।”