उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही है। देहरादून में कई जगह जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इधर मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
तमसा नदी इतनी उफान पर है कि पानी के तेज बहाव न केवल नदी पर बना पुल तिनके की तहत बह गया बल्कि उफनता पानी टपकेश्वर महादेव के गर्भ गृह तक पहुंच गया। नदी का पानी मंदिर परिसर में तक आ चुका है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जिससे मंदिर परिसर में पानी घुस गया है। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त है। बारिश और जलभराव से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में भारी नुकसान होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे एक वैकल्पिक पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे भी नुकसान हो रहा है।