उत्तराखण्ड में बीते दिन से लगातार जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। आज तड़के सुबह देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई और चंद मिनटों के भीतर मालदेवता क्षेत्र में तबाही मच गई। आधा दर्जन से ज्यादा घर मलबे में दब गए और कई संपर्क मार्ग भारी बारिश के चलते टूट गये हैं। सोंग नदी पर बना एक पुल भी नदी के सैलाब में क्षतिग्रस्त हो गया है। सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने आज सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गनीमत रही कि इस तबाही में कोई जनहानि नहीं हुई। मगर आस-पास के गांवों में मलबा आने से कई मवेशी दब गये हैं। इधर बादल फटने की सूचना मिलते ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ भी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। वहीं रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। अभी तक सरखेत से 40 लोगों को बचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त कुछ जानवरों और वाहनों के बहने की भी सूचना मिल रही है। आपको बता दें कि देहरादून जिले में शुक्रवार दिन से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी मगर रात होते ही बारिश ने रौद्र रूप ले लिया। आफत की इस बारिश से अभी निजात मिलती नहीं दिख रही है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना थी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून के साथ ही चमोली, बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई गई है।