देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट को लेकर चल रही माथापच्ची खत्म हो चुकी है भाजपा हाई कमान ने सीएम धामी की सीट का चयन कर लिया है। जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट को लेकर लम्बे समय से चल रहा मंथन रविवार को दिल्ली में समाप्त हो गया। भाजपा हाई कमान ने सीएम धामी के लिये खटीमा सीट से लगती हुई चम्पावत सीट को फाइनल कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा आला कमान के सामने उप चुनाव को लेकर संभावित सीटों का ब्योरा पेश किया। बताया जा रहा है कि संगठन के फीड बैक और सीएम धामी की स्वीकृति के बाद चम्पावत सीट को फाइनल कर दिया गया है। चम्पावत से जीतकर आये भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देंगे और इसके बाद इस सीट से सीएम धामी उपचुनाव लडेंगे। आपको बता दें कि कैलाश गहतोड़ी भाजपा के वो विधायक हैं जिन्होंने 10 मार्च को आये नतीजों में सीएम धामी की हार के तुरंत बाद सबसे पहले बयान दिया था कि वह सीएम धामी के लिये सीट छोड़ने को तैयार हैं। उनकी इस प्रतिबद्धता और खटीमा से लगी चम्पावत सीट सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिये सबसे सुगम मानी जा रही है। भविष्य की राजनीति के लिहाज से भी चम्पावत सीट सीएम धामी के लिये बेहद खास मानी जा रही है। 24 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष देहरादून दौरे पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरे के बाद भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सीएम धामी के लिये सीट खाली कर देंगे।