LATEST: राज्य कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर लगाई मुहर, उत्तराखंड वासियों को मिली ये सौगातें
शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। धामी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुये महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा दिया है जो अब 28 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके अलावा श्रीनगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दे दिया गया है। नगला नगर पंचायत को भी नगर पालिका बनाया गया है। साथ ही सरकार ने उत्तराखण्ड में पेट्रोल पंप खोलने के मानकों में भी कई ढीलें दे दी हैं। राज्य कैबिनेट ने परिसंपत्तियों से जुड़े एक प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुये उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की संपत्तियों पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है। साथ ही राज्य में लागू नजूल भूमि प्रबंधन नियमावली में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल के कर की दर को 2 प्रतिशत करने का भी फैसला लिया गया है।