आप का बड़ा एलान, 25 सितम्बर से कर्नल कोठियाल निकालेंगे रोज़गार गारंटी यात्रा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल 25 सितंबर से प्रदेश में रोजगार गारंटी यात्रा शुरू करने वाले हैं। आपको बता दें, ये यात्रा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी और इसका ख़ास उद्देश्य अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी योजना को घर-घर पहुंचाना है। पहले चरण में यात्रा के ज़रिये कर्नल कोठियाल नौ विधानसभाओं में जाएंगे। साथ ही, यात्रा को हरी झंडी प्रदेश के बेरोजगार दिखाएंगे, यात्रा से जुडी तमाम जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दी। गुरुवार को देहरादून में आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिनेश मोहनिया ने कहा कि कर्नल कोठियाल अपनी टीम के साथ हर दिन एक विधानसभा में यात्रा पर निकलेंगे। रोजगार गारंटी यात्रा के तहत 300 नुक्कड़ नाटक और सभी विधानसभाओं में रोड शो किए जाएंगे। पहले चरण में 25 सितंबर को नैनीताल, 26 सितंबर को भीमताल, 27 सितंबर को रानीखेत, 28 सितंबर को सल्ट, 29 सितंबर को द्वाराहाट, 30 सितंबर को सोमेश्वर, एक अक्टूबर को अल्मोड़ा, दो अक्टूबर को कपकोट और तीन अक्टूबर को बागेश्वर में यात्रा निकाली जाएगी।