मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित बीजेपी प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है उन्होने सोशल मीडिया पर सभी चयनित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए लिखा की…किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा चयनित समस्त भाजपा प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि देवभूमि की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम 60 पार के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य पूर्ण करेंगे।