कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, हरीश रावत की सीट पर सबकी नजर
देहरादून- विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) आज उत्तराखंड की सीटों पर मंथन करने के बाद फैसला लेगी। बीते दिन लिस्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन यूपी के टिकट तय करने के कारण उत्तराखंड पर फैसला टाल दिया गया था। प्रदेश स्तर और केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के स्तर से भी 70 सीटों का ब्योरा सीईसी को सौंपा जा चुका है। अंतिम निर्णय सीईसी स्तर पर से ही होना है। 13 जनवरी से उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही कांग्रेस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पिछले आठ दिन से प्रदेश नेतृत्व, स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी केवल मंथन ही कर रहे हैं। बीते दिन भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस भी हरकत में आई है। आपको बता दें कि कांग्रेस में केवल 30 सीटों पर ही विवाद हैं। बाकी 40 सीटों पर सिंगल कैंडीडेट तय किये जा चुके हैं। 30 सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में हाईकमान को लिखित रिपेार्ट दे चुके हैं। इधर चर्चा यह भी है कि कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में हलचल है सभी जानना चाहते हैं कि हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे तो उनकी सीट कौन सी होगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत दो सीटों से चुनाव लड़े थे। जिसमें हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा सीट शामिल थी लेकिन रावत दोनों सीटों से चुनाव हार गये थे।