यूपी चुनाव 2022- चंद्रशेखर आजाद ने किया बड़ा ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के विधानसभा में आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से लड़ेंने का ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ और चंद्रशेखर दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। आपको बता दें कि आजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशी की सूची जारी की है, जिसके अंदर केवल चंद्रशेखर आजाद का ही नाम हैं। पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर विधान सभा सीट से उतारा है। इस बार के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा हैं। 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा चुनाव ।यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को 59 सीटों पर, 23 फरवरी को 60 सीटों पर, 27 फरवरी को 60 सीटों पर, 3 मार्च को 57 सीटों पर और अंतिम चरण 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।