Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडराजनीति

दिवाली से पहले केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी, नाराज तीर्थ पुरोहितो से चल रही है वार्ता

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले आज सीएम धामी भी केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुँच चुके हैं। सीएम धामी, नाराज तीर्थ पुरोहितों और अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर के एक बंद कमरे में हैं। बताया जा रहा हैं कि देवस्थनम बोर्ड को लेकर सीएम धामी तीर्थ पुरोहितो के साथ चर्चा कर रहे हैं। सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी केदारनाथ दौरे की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर वहां सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री हारक सिंह रावत, सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।

भाजपा सरकार अब सतर्क हो गई है…. इससे पहले, सोमवार को केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का जबरदस्त विरोध हुआ था। आपको बता दें कि न सिर्फ त्रिवेंद्र सिंह रावत, बल्कि केदारनाथ धाम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भी जबरदस्त विरोध हुआ था। वहीँ तीर्थ पुरोहितों ने तीन नवंबर को केदारनाथ धाम कूच का भी ऐलान किया है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की भी तैयारी शुरू हो गई हैं।

वहीं, सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल भी केदारनाथ धाम में उपस्थित हैं। कोठियाल का कहना हैं कि केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूक धारियों के साथ देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देंगे। अजय कोठियाल ने यह भी कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज का हमारे साथ कई सालों से करीबी रिश्ता है और प्रदेश की भाजपा सरकार ने चारों धामों पर देवस्थानम बोर्ड थोपकर हमारी परंपराओं पर प्रहार किया है और आज देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ हम उनका पूरा साथ देंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *