केदारनाथ विरोध पर गुस्से में त्रिवेन्द्र समर्थक, जिला प्रशासन पर खड़े किये सवाल
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के केदारनाथ में हुये विरोध से त्रिवेन्द्र समर्थक खासे नाराज हैं। पूर्व सीएम के समर्थकों ने पंडा-पुरोहितों द्वारा उन्हें बाबा केदार के दर्शन न करने देने का भारी विरोध जताया है। त्रिवेन्द्र समर्थकों का आरोप है कि केदारनाथ में पूर्व सीएम के खिलाफ षडयंत्र रचा गया और इसमें जिला प्रशासन का भी दोष है लिहाजा ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए। यहां तक की त्रिवेन्द्र समर्थक इस मसले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर मौन-उपवास पर बैठ गये हैं।
इधर केदारनाथ में पंडा-पुरोहितों का विरोध भाजपा नेताओं को लेकर बंटा दिखाई दिया है। दो दिन पहले तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का विरोध किया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भी भारी विरोध हुआ। लेकिन बीते दिन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केदारनाथ पहुंचे तो उनका तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल केदारनाथ पहुंचे और इन सभी नेताओं का केदारनाथ के पंडा-पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया है।