उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2021 : सीएम धामी ने किया शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाइयाँ दी वहीं आज देहरादून स्थित कचहरी परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी वहाँ मौजूद रहें ।
वहीँ, इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड और भी विकास करेगा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। उनके साथ सीएम धामी सहित डीजीपी अशोक कुमार और एडीजी पीवीके प्रसाद भी शामिल रहे।