देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना और वेटरन को अब राज्य सरकार प्रतिमाह 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए पेंशन देगी। इसका फायदा राज्य के लगभग 800 परिवारों को मिलेगा। भारतीय सेना में अफ्सर बनने का सपना देखने वाले राज्य के युवाओं को सीएम ने बड़ा तोहफा दिया है। अब से एन.डी.ए, सी.डी.एस या इसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिये हल्द्वानी में छात्रावास बनाया जाएगा। वीर नारियों एवं वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता सैनिकों के सम्मान में गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 1 सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी और शहीदों की पत्नियों को ताम्रपात्र दिये जाएंगे।
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कारगिल की वीर गाथा लिखने वाले जवानों की शहादत देश हमेशा याद रखेगा।