सीएम पुष्कर धामी के हाथ में आई चोट, तीन सप्ताह के लिये हाथ में चढ़ा प्लास्टर
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चोटिल हुये हैं। कल देहरादून में हुये क्रिकेट मैच के दौरान उनके बाये हाथ में चोट आई थी। चोट के बाद से हाथ में काफी सूजन थी और आज सीएम दून अस्पताल में चैकअप के लिये पहुंचे। जहां एक्स-रे में कलाई के पास फ्रैक्चर का पता चला। जिसके बाद सीएम धामी के हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया। दरअसल मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री एकादश और भाजयुमो एकादश के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया था। मैच के दौरान सीएम धामी रन दौड़ते समय पिच पर गिर गए थे और उनके हाथ में चोट आ गई थी। हाथ में सूजन आने पर चिकित्सकों की सलाह के बाद वे दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पहुंचे और एक्स-रे कराया। उनकी कलाई में हेयर लाइन फ्रैक्चर बताया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम के हाथ में तीन हफ्ते तक प्लास्टर रहेगा। गनीमत रही कि चोटिल हुआ हाथ सीएम का बायां हाथ है लिहाजा सीएम को कागजी काम निपटाने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी।