Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडराज्य

छठ पूजा 2021 : सीएम धामी ने खटीमा के अलग-अलग जगहों में हुई छठ पूजन में भाग लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कुमाऊ दौरे की समाप्ति के दिन गुरूवार को खटीमा पहुँचे। सीएम धामी पहले खटीमा गुरुद्वारे गए जहां उन्होंने मत्था टेका और प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों में हुई छठ पूजन में भाग लिया। खटीमा में प्रातः काल छठ घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य की पूजा.अर्चना के कार्यक्रम में शामिल हुए इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छठी मईया की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने प्रभु से प्रदेशवासियों का जीवन सदैव प्रकाशमय और सुखमय रहे… इसकी कामना की। सीएम धामी ने छठ पूजन के दौरान नौसर पुलिया छठ पूजा स्थल खुदागंज बरी अंजनिया ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित छठ पूजा व संजय पार्क छठ पूजा स्थल जैसे क्षेत्रों में शामिल हुए।

आपको बता दें कि खटीमा के छठ पूजन के दौरान उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण की चार दिवारी पर छठ पूजा स्थान निर्माण की मंदिर के सुंदरीकरण की घोषणा की… इसके साथ ही उन्होंने ग्राम भूड़ महोलिया में 4 बीघा भूमि पर छठ पूजा स्थल बनाने की भी घोषण की। पूरे कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने बड़े-बुजर्गो का आशीर्वाद लिया एवं बच्चों को स्नेह भी दिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं आज प्रदेश की सेवा कर रहा हू, इसमें बहुत बड़ा हाथ क्षेत्र की जनता का है। खटीमा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मिलिट्री कैंटीन भी शुरू की जायेंगी साथ ही खटीमा में खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़े स्टेडियम का भी शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *