Wednesday, December 4, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

कैबिनेट मंत्रियों की परफॉर्मेंस के लिए मुख्यमंत्री लगाएंगे सिलसिलेवार क्लास 

मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रीगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा।
29 अक्टूबर से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी VC के माध्यम से होंगे शामिल
विभागों की अद्यतन प्रगति का होगा प्रस्तुतिकरण
प्रस्तुतीकरण में केन्द्र पोषित योजनाओं, राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति तथा भावी कार्ययोजना होगी शामिल
मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में आयोजित होगी समीक्षा बैठक

एक बार फिर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 29 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2020 के मध्य प्रदेश के मंत्रिगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा करेंगे। इस सम्बन्ध में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे कैबिनेट मंत्री श्री मदन कोशिक के विभागों का, 02 नवम्बर को पूर्वाहन 9ः30 बजे कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, 03 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे, 04 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत, 05 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, 11 नवम्बर को राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, 12 नवम्बर को राज्यमंत्री डॉ0 धन सिंह रावत तथा 18 नवम्बर 2020 को कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य के विभागों की समीक्षा करेंगे।

 मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के बाद जनपदों का भी भ्रमण करेंगे। जनपदों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की जनपद स्तर पर समीक्षा के साथ ही विकास कार्यों की धरातलीय स्थिति का भी अवलोकन करेंगे।अब देखना होगा कि इस रिपोर्ट कार्ड में किसको कितना नंबर मिलेगा कौन होगा पास कौन होगा फेल 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *