Thursday, April 25, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराज्यरुद्रप्रयागस्पेशलहरिद्वार

Uttarakhand Aaj – उत्तराखंड आज में जानिए ख़ास खबरें 

गाँव में रात गुजारेंगे मुख्यमंत्री रावत 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब गांव-गांव जाकर सरकार के विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे और हो सका तो गांवों में रात भी गुजारेंगे। उन्होंने खुद आयुष अस्पताल और वेलनेस सेंटर के लोकार्पण समारोह में इस बात का ऐलान किया। सरकार की ओर से अफसरों को भी कहा गया है कि वे गांवों का दौरा करें और धरातल पर पहुँचकर देखें कि वहां क्या हाल है। कुछ समय भाजपा के पूर्व संगठन पदाधिकारियों को भी कहा गया था कि वे कार्यकर्ताओं के घरों तक पहुंचे और गांवों की सुध भी लें। अब सीएम ने इस जिम्मेदारी में खुद को भी शामिल कर लिया है। गाँव में रात गुजारना हो या योजनाओं की हकीकत जनन्ने का दावा करना हो , विपक्ष इसको अब आगामी त्रिवेंद्र सरकार की घबराहट बता कर इसे चुनावी दौरा बता रही है 

नैनीताल झील को संवारने का अभियान शुरू 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने नैनीताल में एक करोड की लागत से यूनडीपी के सहयोग से बने दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकापर्ण  किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीझील अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए दुनिया भर मे जानी जाती है और हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। उन्होने कहा नैनीझील हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। उन्होने जिला प्रशासन व यूएनडीपी को इस अभिनव पहल के लिए बधाई दी साथ ही उन्होने सभी से नैनीझील को स्वस्थ व स्वच्छ रखने की अपील भी की। उन्होने कहा कि जल गुणवत्ता प्रणाली जल संरक्षण के साथ ही जल की निर्मलता बनाये रखेगी।  प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश की नदियों,झीलों तालाबों और जलस्रोतो को पुर्नजीवित करने के लिए व्यापक जन अभियान शुरू किया गया है, जिसमे सफलता मिली है। कोसी, गगास, रिस्पना, शिप्रा मे व्यापक वृक्षारोपण किया गया है। सौंग व जमरानी बांध बनने से 125 करोड की बिजली बचत होगी। 
 
तैयार हो जाइये उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठण्ड 
उत्तराखंड में इस हफ्ते काले बादल छाए रहने की वजह से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद जताई गयी है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश के आसार तो नहीं हैं, लेकिन दिन व रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है। 10 दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में अभी तक करीब सात डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, दिन के तापमान में भी गिरावट आनी शुरू हो गई है। इस सप्ताह आंशिक बादल छाए रहेंगे ….  आंशिक बादलों  की वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी। यानि कि अब न केवल रात का तापमान नीचे जाएगा बल्कि दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। देहरादून की बात करें तो राजधानी में रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से भी नीचे जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *