Good News – उत्तराखडं में 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, नहीं मिलेगा होमवर्क
इंतज़ार खत्म और पढ़ाई चालू …. जी हाँ अभिभावकों के लिए जहाँ अब चुनौती बढ़ेगी वही students को भी सतर्क रहना होगा। इतिहास में पहली बार इतने समय तक स्कूल से दूर रहने के बाद अब दोबारा स्कूलों की रौनक लौटने जा रही है
लम्बे समय बाद उत्तराखंड में दो नवंबर से सरकारी और निजी माध्यमिक स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ख़ास बात ये भी है की छात्रों को शिक्षक पढ़ाएंगे ज़रूर मगर होमवर्क नहीं दिया जाएगा। स्कूल खुलने पर करीब तीन हफ्ते लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर ऑनलाइन और दूसरे माध्यम से हुई पढ़ाई का इस दौरान रिवीजन ही कराया जाएगा।
स्कूल संचालन के लिए तय किए गए मानकों में सरकार ने नियमित होमवर्क देने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।स्कूल शुरू करने की अनुमति देते हुए सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए तो कड़े मानक बनाए ही हैं, साथ ही पढ़ाई का फॉर्मेट भी तय किया गया है। स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के लिए भी मानक बनाए गए हैं।
सचिव (शिक्षा) आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि , कक्षाएं फिर शुरू होने पर छात्रों को धीरे-धीरे मुख्य धारा में लाया जाएगा। दो-तीन हफ्ते के दौरान या तो ऑनलाइन कराई गई पढ़ाई की समीक्षा होगी या फिर किसी और शैक्षिक गतिविधि से छात्रों को स्कूल जीवन में फिर अभ्यस्त किया जाएगा। छात्रों की ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की प्रगति की जांच को शिक्षक, छात्रों और अभिभावकों के साथ लगातार संवाद में रहेंगे।
अभिभावकों के साथ फोन और ऑनलाइन माध्यमों से हफ्ते में दो से तीन बार बात करनी होगी। छात्रों की पढ़ाई/प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई पर ज्यादा जोर देने के निर्देश दिए गए हैं। जहां तक संभव हो, छात्रों को ऑनलाइन मोड में पढ़ाई के लिए प्रेरित करना होगा। इस बीच छात्रों को स्कूल में एक-दूसरे की वस्तुएं साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। तो आप भी हो जाइये स्कूल भेजने क्ले लिए सतर्क और तैयार