Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंड

सीआईआरसी की प्लेटिनम जुबली आज, देहरादून शाखा में धूमधाम से मनाई गई 75वीं प्लेटिनम जुबली

देहरादून – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थापना को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। आज देहरादून शाखा में इंस्टीट्यूट की 75वीं प्लेटिनम जुबली मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरूमीत सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही प्लेटिनम जुबली के कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के कई फारमर प्रेसिंडेंट, ओल्ड स्टूडेंट समेत सीए मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद तमाम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को संबोधित करते हुये राज्य पाल गुरूमीत सिंह ने कहा कि भारत का सपना 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का और ये सपना जब साकार होगा तो इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बड़ी भूमिका रहने वाली है। राज्यपाल ने कहा कि सीए अकसर बंद कमरों में काम करते हैं और अपने काम का कभी प्रचार प्रसार नहीं करते लेकिन उन्हें बदलते दौर के हिसाब से अपने कामों को लोगों तक पहुंचाना होगा। इस दौरान राज्यपाल द्वारा इंस्टीट्यूट के प्रतिभावन सीए को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में सीनियर सीए राकेश नागिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा इस मौके पर सीआईआरसी देहरादून शाखा के अध्यक्ष संजय मुनियाल, सीनियर सीए राजीव साहनी, देहरादून शाखा के पूर्व अध्यक्ष अनुराग संघल, सीए रजत शर्मा समेत इंस्टीट्यूट के कई फारमर प्रेसिंडेंट, ओल्ड स्टूडेंट, तमाम सीनियर और देश के जाने माने सीए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *