केंद्र सरकार के साईबर सेफ पोर्टल में उत्तराखण्ड का 5वां स्थान बरकरार
साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से साईबर सेफ पोर्टल भारत सरकार की एक पहल है। पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करने में उत्तराखण्ड पुलिस अपने अथक प्रयासो से लगातार देश में पांचवे स्थान पर बरकरार है। बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा बैंकिंग धोखाधड़ी, मोबाईल नम्बर, बैंक एकाउन्ट नम्बर, वॉलेट आदि सूचनायें साईबर सेफ पोर्टल पर दर्ज की जाती है। साईबर सेफ पोर्टल के उपयोगकर्ता की दृष्टि से भी उत्तराखण्ड राज्य सम्पूर्ण भारत वर्ष में पांचवे स्थान पर है। वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ित को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से ई-सुरक्षा चक्र साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-155260 का संचालन एसटीएफ के अन्तर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किया जा रहा है। साइबर वित्तीय हेल्पलाइन के द्वारा लगातार 24 घण्टे सक्रिय रहकर साइबर ठगी में पीडितो की धनराशि वापस कराने में अहम भूमिका निभायी जा रही है… बीते सात माह में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन नम्बर-155260 के माध्यम से प्राप्त 3759 शिकायतो में तत्काल कार्रवाई कर लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपये की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी है