24 घंटों में आये कोरोना के 3.47 लाख नए मामले, 703 की मौत
दिल्ली – पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 3,47,254 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 703 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी है। वहीं पूरे देश में अब तक 4,88,396 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एक्टिव मामलों की बात करें तो आज के आंकड़ों को मिला के पूरे देश में अब एक्टिव मामले की संख्या 20,18,825 लाख हो गई है। एक्टिव केस की दर बढ़कर 5.23 फीसदी पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 फीसदी हो गया है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत है। रिकवरी रेट की बात करें तो वर्तमान रिकवरी रेट अब 93.50 फीसदी पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 2,51,777 मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में 3,47,254 नए मामले सामने आए, वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा है। मंजूरी मिलते ही अब बाजार में दुकान ऑड-ईवन सिस्टम भी बंद हो जायेगा। प्राइवेट दफ्तरों में भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ दफ्तर चल सकेंगे। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है। राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं।
पूरे देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले इन 5 राज्यों में सामने आये हैं। जिसमें सबसे उपर कर्नाटक है।
- कर्नाटक में 47,754 मामले,
- केरल में 46,369 मामले,
- महाराष्ट्र में 45,932 मामले,
- तमिलनाडु में 28,561 मामले,
- पश्चिम बंगाल में 10,959 मामले सामने आये हैं।
ओमिक्रॉन के कुल 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक है।