Tuesday, December 3, 2024
उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, रुद्रप्रयाग में मन्दाकिनी नदी में समाई कार

-आकांक्षा थापा

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है… एक तरफ़ पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी है… मानसून के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने इन स्थानों की यात्रा कर रहे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, राज्य में मूसलाधार बारिश होने की वजह से जगह-जगह दुघटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.. उत्तराखंड में दुर्घटनाओं की संख्या में तीव्रता से वृद्धि देखने को मिल रही है।

कल जहाँ बीन नदी (ऋषिकेश) , आईटी पार्क (सहस्त्रधारा) से जल भराव और दुर्घटनाओं की खबरें आ रही थी, वहीँ आज एक घठना रूद्रप्रयाग जनपद से भी सामने आई है। जी हाँ, अगस्तमुनि के पास एक कार अनियंत्रित होकर मन्दाकिनी नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीआरएफ टीम प्रभारी, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी को रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम से सूचित कराया गया कि एक वाहन नदी में गिर गया है, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मय उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने कार से किशोरी लाल उम्र 62 पुत्र भूपति लाल, निवासी गंगानगर अगस्तमुनि के शव को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक अनुसार मृतक कार में अकेला था व कार को बैक कर रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी। आपको बता दें की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *