राज्य कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
देहरादून- सोमवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होनी है। शाम 5 बजे से सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट होगी। कैबिनेट में चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट को रद्द के करने के प्रस्वाव पर मुहर लग सकती है। कुछ दिन पहले ही सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा की थी। नजूल भूमि के संबंध में भी आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। आपको बता दें कि नजूल नीति के मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद विभागीय मंत्री बंशीधर भगत ने इस मसले को अधिकारियों से कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा भी कई दूसरे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। देवस्थानम बोर्ड पर कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सत्र में इस अध्यादेश को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।