महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली खबर,प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी मां के साथ मिलकर बहन को उतारा मौत के घाट
कहते है की माँ के प्यार से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज़ नहीं है, पर जब हम ऐसी खबर देखते या सुनते हैं जिसमें माँ ने अपनी ही बच्चों का कतल कर दिया हो तो हमारी रूह तक काँप जाती है। आपको बतादे महाराष्ट्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है जिसमें एक माँ ने अपने छोटे बेटे संग अपनी बेटी का कतल कर दिया। कतल की वजह बेटी का प्रेमी संग भागकर शादी करना बताया जा रहा है। लड़की ने प्रेमी संग जून में भागकर शादी कर ली थी। प्रेम विवाह से नाराज़ छोटे भाई ने अपनी बहन का सिर कलम कर दिया जिसमें उनकी माँ ने पूरा साथ दिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार की है जब लड़की की माँ और भाई उससे घर में मिलने आये थे। लड़की का बेहरहमी से कत्ल करने के बाद लड़की के भाई और माँ घटनास्थल से फरार हो गए। आपको बता दे कि पुलिस ने लड़की के भाई और माँ को गिरफ्तार कर लिया है।