Friday, September 13, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

नागालैंड में  फायरिंग के दौरान उत्तराखण्ड का एक वीर जवान हुआ शहीद

उत्तराखण्ड – नागालैंड में हुई एक हिंसक झड़प में उत्तराखण्ड का एक वीर जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम गौतम लाल बताया जा रहा है। शहीद जवान गौतम लाल कीर्तिनगर ब्लाक के नोली गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को नागालैंड में जवानों ने उग्रवादी होने के अंदेशे पर फायरिंग की थी। जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां हिंसा भड़क गई। इस हिंसा को कंट्रोल करने के दौरान 24 वर्षीय जवान गौतम लाल शहीद हो गये। परिवार को रविवार सुबह बेटे के शहीद होने की खबर मिली जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। । परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान के परिवार में पिता रमेश लाल और मां रूपा देवी है। गौतम पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी तीन बहनें हैं। गौतम परिवार में सबसे छोटे थे। पिता रमेश गांव में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। गौतम लाल 2018 में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। इन दिनों वो नागालैंड ड्यूटी में थे। राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। दो माह पूर्व ही वह छुट्टी लेकर गांव आये थे, तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि गांव के बेटे का अगली बार तिरंगे में लिपटकर घर आना होगा। सोमवार को शहीद गौतम लाल का पार्थीव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा। उत्तराखण्ड के वीर सपूत की शहादत पर आज उन्हें हर कोई नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *